उत्तर प्रदेश

LokSabha 2024 : रायबरेली से राहुल गांधी के नामांकन करते ही सियासी पारा हाई

Ashutosh Gupta, Raebareli:रायबरेली की सीट पर विरासत वाली सियासत होने वाली है.रायबरेली की सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. रायबरेली और अमेठी सीटों पर मतदान 20 मई को ही होगा. मतगणना चार जून को होगी. अब तक हुए चुनाव में केवल तीन मौकों पर ही कांग्रेस यहां से हारी थी. सबसे पहले 1952 और फिर 1958 में फिरोज गांधी ने चुनाव लड़ा और जीते. फिरोज गांधी के निधन के बाद 1967 में इंदिरा गांधी ने यहां से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की. इसके बाद 1967 और 1971 में इंदिरा गांधी यहां से सांसद चुनी गईं.

https://x.com/TheFreedomNews2/status/1786316624200389050

इसके बाद साल 2004 में इंदिरा गांधी की बहू सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा और पांच बार सांसद चुनी गईं. 2004 में सोनिया गांधी ने इस सीट से कांग्रेस की कमान संभाली और उसके बाद से लगातार 2019 तक यहां से जीत का सिलसिला जारी रखा.अब सोनिया गांधी के बाद बेटे राहुल गांधी इस विरासत को संभालने जा रहे हैं. यहां का चुनावी मुकाबला भी बेहद दिलचस्प होता हुआ दिखाई देगा.

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *