उत्तर प्रदेश

आरक्षण को अल्पसंख्यकों में बांटने की साजिश- योगी आदित्यनाथ

UP Bureau: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फायर मोड में नजर आ रहे हैं। इस बीच गुरुवार यानी 2 मई को CM योगी मैनपुरी पहुंचे। यहां वो इस लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार जयवीर सिंह के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे थे। यहां जनता ने उनका ‘योगी जी को जय श्रीराम के नारों’ से जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ रथ पर मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह, योगी सरकार के मंत्री संदीप सिंह आदि भी नजर आ रहे थें।

मैनपुरी में अपने प्रत्याशी के समर्थन में CM योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को भी सम्बोधित करते हुए मंच से समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, “आप लोगों का उत्साह देखकर पता चल रहा है कि मैनपुरी भी इस बार परिवर्तन की राह पर चल पड़ा है।” इस बीच उन्होंने INDIA अलायन्स पर निशाना साधते हुए कहा कि, “ये गठबंधन भारत को एक बार फिर से गुलामी की ओर ढकेलने की साजिश का हिस्सा है। यह लोग मिलकर अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति के आरक्षण के अधिकार पर सेंध लगाकर उसे अल्पसंख्यकों में बांटने की साजिश कर रहे हैं। देश में मुस्लिम तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पर चलते हुए कांग्रेस गोहत्या को प्रश्रय देने की चेष्टा भी कर रही है। ऐसे में इस गठबंधन को वोट देना मतलब भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करना होगा। इसलिए आस्था का सम्मान करने वाला सच्चा भारतीय इसे कतई सफल नहीं होने देगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “श्रीराम व प्रदेश के विकास के लिए खुद पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पूरा जीवन समर्पित था। मगर उनके निधन पर सपा ने संवेदना के नाम पर एक शब्द भी नहीं कहा। वहीं, मुलायम सिंह के निधन पर मैं खुद उनके घर गया था। खुद पीएम मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की थी। ऐसे में आप ही बताइये जो सपा बाबू कल्याण सिंह का अपमान करती हो, आस्था से खिलवाड़ करती हो, ऐसी परिवारवादी समाजवादी पार्टी को कांग्रेस के साथ गठबंधन की सजा दी जानी चाहिए या नहीं।”

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *