Vibhor Mishra, The Freedom News, Raebareli: मनरेगा श्रमिक, अन्त्योदय कार्डधारक समेत अन्य सभी जरूरतमंदों तक सोनिया गांधी की मदद पहुंचाने की तैयारी है। इसके अलावा उनका भी पता लगाया जा रहा है, जिनका सरकारी दस्तावेजों में कहीं नामोनिशां नहीं। इन्हें भी राहत देने की रणनीति बनाई गई है। इसकी खातिर दो ट्रक खाद्यान्न व अन्य सामान आ चुके हैं। इनकी पैकिग का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही दूसरी खेप भी आएगी।
सांसद की ओर से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए एक ट्रक गेहूं, एक ट्रक चावल के अलावा 20 क्विंटल दाल, खाने का तेल, नमक, मसाला व अन्य सामान उपलब्ध कराया गया है। वहीं अपनी निधि से एक करोड़ 32 लाख का बजट देकर उस स्वास्थ्य महकमे के हाथों को भी मजबूत किया है, जिसकी सांसें संसाधनों के अभाव में फूल रही थीं। बजट की स्वीकृति के बाद विभाग को आइसोलेशन व क्वारंटाइन वार्डों से संबंधित जरूरी उपकरण व सामान खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के निर्देशन और सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा की देखरेख में खाद्य सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी।