लखनऊ : राज्य संपत्ति विभाग समाजवादी युवजन सभा का दफ्तर खाली कराएगा। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार को हो सकती है। विभाग का दावा है कि लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित सरकारी भवन में पार्टी पदाधिकारियों का अवैध कब्जा है। कई बार नोटिस के बाद भी इसे खाली नहीं किया गया है। लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर बंगला नंबर 6 में समाजवादी युवजन सभा का कार्यालय है। समाजवादी छात्रसभा, मुलायम यूथ ब्रिगेड और लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी भी इसी दफ्तर में बैठते हैं।
आवंटन अवैध
राज्य संपत्ति विभाग के अफसरों का कहना है कि 2016 में राज्य संपत्ति विभाग के अधीन नियंत्रणाधीन भवनों के आवंटन की नियमावली बनाई गई थी। इसमें राजनीतिक दलों के लिए तो कार्यालय आवंटन करने का प्रावधान है लेकिन आनुषांगिक संगठनों के लिए कार्यालय दिए जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में 2016 की नियमावली लागू होने के बाद से ही आवंटन अवैध हो चुका है। कई बार दफ्तर खाली किए जाने का नोटिस दिया जा चुका है लेकिन अब तक इसे खाली नहीं किया गया है। ऐसे में विभाग के पास इसे खुद खाली कराने के अलावा कोई चारा नहीं है। सूत्रों की मानें तो आवंटन निरस्त होने की तारीख से अब तक का बाजार दर पर लाखों रुपये का किराया भी वसूला जाएगा।