रायबरेली: डलमऊ में प्रस्तावित नमामि गंगे योजना कार्य बडी तेजी आगे बढ़ रहा है। मोदी सरकार अपने सरकार के आख़िरी साल में गंगा को लेकर सजग हुई है। इस योजना के अन्तर्गत पुराने घाटों का जीर्णोद्धार, नए घाट, चेंजिंग रूम, शौचालय, बैठने की जगह, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट, आदि कार्य होने हैं। डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि योजना में गति का आना डलमऊ ही नहीं अपितु पूरे जनपद के लिये बड़ा हर्ष का विषय है।गौड़ कहते हैं इससे डलमऊ में पर्यटन को बढावा मिलेगा जिससे लोगों को रोज़गार मिलेगा। उन्होंने बताया कि डलमऊ को पर्यटन स्थल बनाने का पूरा प्रयास शासन स्तर पर किया जा रहा है। ग़ौरतलब है गंगा नदी का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व तो है ही उसी के साथ एक बड़ी संख्या मेंं रोज़गार गंगा नदी पर निर्भर है।
