आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर डलमऊ तहसील के सभागार में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए एसडीएम विजय कुमार और तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने प्रत्येक विभागों से पांच पांच महिलाओं को चिन्हित कर उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डलमऊ ब्लॉक दीन शाह गौरा ब्लाक, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती महिलाएं शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम एवं तहसीलदार की अध्यक्षता में संचालित किया गया। इस दौरान एसडीएम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हाई स्कूल की छात्रा मुराई बाग कस्बा निवासी शिक्षक प्रभाकर श्रीवास्तव की पुत्री आस्था श्रीवास्तव एवं इंटर की छात्रा श्रेया आनंद को महिला दिवस पर सम्मानित किया।
इसके साथ ही एसडीएम ने होनहार छात्रा के नाम से ग्राम सभा जोहवा नटकी में स्थित तालाब पर एक सिलावट लगवाई, वही इंटर की छात्रा से आनंद के नाम से ग्राम सभा पखरौली में तालाब के पास सिलावट लगाई, अब इन्हीं दोनों के नाम से तालाब जाना जाएगा। कार्यक्रम में कुम्हारी कार्य हेतु मिट्टी प्राप्त करने के लिए आसामी पट्टा 6 महिलाओं को दिया, इसके साथ ही एक गरीब महिला को आवास बनाने के लिए भूमि का पट्टा दिया, इतना ही नहीं करीब 40 महिलाओं के नाम अंकित भूमि से निशुल्क खतौनी भी निकाली गई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 75 महिलाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम विजय कुमार, तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति, सहित आदि महिला कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।