उत्तर प्रदेश

Greater Noida: बिल्डर की बड़ी लापरवाही आयी सामने, 40 मिनट तक सोसायटी की लिफ्ट में फंसी रही गर्भवती महिला

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 में स्थित प्रिस्टीन एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट में शनिवार को एक गर्भवती महिला करीब 40 मिनट तक फंसी रहीं। इस दौरान बंद लिफ्ट में उसकी तबियत भी खराब होने लगी। लिफ्ट में उसे साथ ही फंसे पति ने फौरन सोसाइटी के मेंटेनेंस आफिस के स्टॉफ व अपने परिचितों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से महिला और उसके पति को लिफ्ट से निकाला है। इस मामले के बाद सोसाइटी में दहशत का माहौल है। पता चला कि लिफ्ट की एक डिवाइस ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके चलते लिफ्ट बंद ही रही।


सोसाइटी ने रहने वाले पंकज गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती हैं। वह शनिवार को अपनी पत्नी के साथ अस्पताल गए थे। वहां से करीब 2 बजे वापस सोसाइटी में लौटे। पंकज ने बताया कि अपनी गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करके लिफ्ट के माध्यम से अपने चौदहवीं मंजिल पर फ्लैट में जा रहे थे। तभी ग्राउंड फ्लोर के पास लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट ने एक दम झटका लिया। लिफ्ट में वो और उनकी गर्भवती पत्नी फंस गए। काफी बार लिफ्ट में लगे अलार्म को बजाने के बाद सिक्योरिटी गार्ड और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारी लिफ्ट के पास पहुंचे। काफी देर हो गई लेकिन उनसे लिफ्ट नहीं खुली। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने काफी देर तक लिफ्ट को खोलने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। जिसके कारण उनकी गर्भवती पत्नी की लगातार तबीयत खराब होती चली गई। लिफ्ट में फंसे होने के कारण उनकी पत्नी का दम घुटने लगा। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने मामले की जानकारी कम्पनी को दी। करीब 40 मिनट तक वह अपनी पत्नी के साथ लिफ्ट में फंसे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद वह लिफ्ट से बाहर निकले।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *