संसद भवन, नई दिल्ली: टीडीपी द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सुबह 11 बजे से लोकसभा में बहस की शुरुआत हुई। टीडीपी और भाजपा सांसद के बाद राहुल गांधी बोलने आए। वो तकरीबन एक घंटे तक बोले और राफेल डील से लेकर किसान, गरीब और महिलाओं के मुद्दे पर बोले।
बहस में उस वक्त संसद का माहौल थोड़ा हल्का हो गया था। जब राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करके सीधे पीएम मोदी से जाकर गले मिल लिए। खुद पीएम मोदी को भी इस यकीन नहीं हुआ। बाद में पीएम मोदी ने भी उनसे हाथ मिलाया। इसके बाद जब राहुल गांधी अपनी सीट पर गए तो उनकी आंख मारने की तस्वीर सामने आई। इस पर सोशल मीडिया पर भी जमकर चुटकी ली गई।
इसपर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने सदन में कहा कि, “राहुल गांधी का पीएम मोदी को इस तरह से गले लगाना सही नहीं है। वो इस वक्त देश के प्रधानमंत्री हैं, न की नरेंद्र मोदी। मैं गले लगाने के खिलाफ नहीं हूं। मैं भी एक मां हूं और जानती हूं कि भावनाएं क्या होती हैं। राहुल गांधी का आंख चमकाना भी सदन की गरिमा के लिहाज से सही नहीं है। मैं चाहती हूं कि सब लोग प्रेम से रहें। राहुल भी मेरे बेटे जैसे हैं।”