देश

जब मणिशंकर अय्यर को ज़मीन में पटक कर मारा था अमरसिंह ने

सौरभ अरोरा की रिपोर्ट: कोई साल 2000 में सतीश गुजराल(पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के भाई) के घर प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार एच.के. दुआ के सम्‍मान में दी गई थी,इस पार्टी में कई नामी-गिरामी लोग मौजूद थे। मणिशंकर अय्यर और अमर सिंह भी इस पार्टी में मौजूद थे। इस दौरान अय्यर शराब के नशे में झूमते हुए अमर के पास पहुंचे और बोले ‘तुम रेसिस्‍ट हो। तुमने सोनिया गांधी को सिर्फ इसलिए प्रधानमंत्री बनने से रोका, क्‍योंकि वो विदेशी हैं।’ जो आरोप मणि अमर सिंह पर लगा रहे थे वास्तव में ये समाजवादी पार्टी के सांसदों और विधायकों का सामूहिक फैसला था जिस वजह सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनी थीं। अमर सिंह ने तो सिर्फ़ पार्टी के विचार को सार्वजनिक रूप से व्‍यक्‍त किया था।

खैर, मणिशंकर के इतना कहने के बावजूद अमर सिंह चुप थे.. उन्होंने कुछ नहीं कहा। लेकिन नशे में धुत मणि को कहाँ होश था.. वो फिर बोले और अमर सिंह को ‘अवसरवादी’ कहा। इसपर अमर सिंह ने अपने जवाब में कहा कि ‘मैं पहले भी मुलायम के साथ था और अब भी हूं। ये तो तुम हो जिसे कांग्रेस में सीट नहीं मिली तो ममता के पास चले गए। जब ममता ने दुत्‍कारा तो उन्‍हें कोसते हुए कांग्रेस में वापस चले आए’। इतना सुनकर मणिशंकर को शायद थोड़ा ग़ुस्सा आ गया और वो फिर बोले ‘तुम उद्योगपतियों के दलाल हो। तुम अंबानी के कुत्‍ते हो।’ इसपर अमर सिंह ने हंसते हुए कहा,’ये तुम नहीं, तुम्‍हारी शराब बोल रही है’..तो अय्यर ने कहा ‘मेरा दिल और दिमाग़ बोल रहा है’। इसके बाद अय्यर ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव पर हमला बोलना शुरू कर दिया और कहा था कि, “मैं ऑक्‍सफोर्ड-कैंब्रिज में पढ़ा हूं… तुम्‍हारे नेता को तो ठीक से हिंदी बोलना भी नहीं आती… और हाँ, वो मुलायम… वो मुझ जैसे ही दिखते हैं। शायद इसलिए क्‍योंकि मेरे पिताजी किसी समय यूपी गए थे। तुम मुलायम की मां से क्‍यों नहीं पूछते।” मणिशंकर के इतना बोलते ही अमर सिंह गुस्से से लाल हो गये और मणि की गर्दन पकड़ ली। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अमर ने मणि को जमीन पर पटक दिया, उन पर चढ़कर घूंसे बरसाए थे।

मणि शंकर ने अपने इन शब्दों से सारी हदें लांघ दीं थी जिससे अमर सिंह का ग़ुस्सा होना लाज़मी था। उस समय मुलायम सिंह यादव उनके दिल के काफी करीब हुआ करते थे और ऐसे में वो उनके ख़िलाफ़ किसी बदज़ुबानी को कैसे बर्दाश्‍त करते..बस उन्होंने मणि को वहीं सबक सिखा दिया। इससे जरुर मणिशंकर का सारा नशा उतर गया होगा।

ये झड़प उस समय पूरे देश में सुर्ख़ियों में थी। इसके बाद जब भी किसी को बेइज़्ज़त करने के लिए मणि खड़े होते थे, तो उन्हें यही सुनने को मिलता था, ‘मणि बैठ जा नहीं तो अमर सिंह आ जाएगा।’ ‘चुप हो जा मणि, नहीं तो अमर सिंह आ जाएगा’। इस घटना का जिक्र टाइम्‍स ऑफ इंडिया में 3 दिसंबर 2000 को प्रकाशित किये गये अमर सिंह के इंटरव्‍यू में भी मिलता है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *