सादगी से भरा व्यक्तित्व, स्वाभाविक सी प्रतीत होती औदात्यमयी मुस्कान, कर्मठता से भरा जीवन और काम को एक तय समय मे अंजाम देने की जिद का नाम है अरविंद शर्मा। अरविंद शर्मा गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं जो फिलवक्त भाजपा पार्टी के एमएलसी हैं और योगी कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री के पद से नवाजे गये हैं।
गौरतलब है पीएम मोदी के बेहद करीबी एके शर्मा पश्चिमी यूपी से MLC हैं और ग्रेटर नॉएडा के वर्तमान निवासी हैं। एके शर्मा को मंत्रालय मिलने से निसंदेह उनके कद और भी बड़ा हो गया है। जब एके शर्मा वहाँ लखनऊ में शपथ रहे थे तब नॉएडा में उनके समर्थक मिठाई बाँट कर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे थे।
मालूम हो पश्चिमी यूपी लंबे समय से विकास से वचिंत होने का आरोप लगाता आया है लेकिन अब शायद यह आरोप खत्म हो जाएंगे और विकास चहुमुखी रास्तों से गुजरेगा पश्चिमांचल।
गौरतलब है साल 2020 में जब कोरोना महामारी हमारे जन को और उद्योगों को मार रही होती है। उस वक्त देश की अर्थव्यवस्था के एक प्रमुख तंत्र एमएसएमई के मंत्रालय का उन्हें सचिव बनाया जाता है। जहाँ पर वो आसानी से और किफायती दामों पर लोन देने की एक योजना के साथ आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं के माध्यम से इस सेक्टर को पुनर्जीवित करने का एक सफल उपक्रम साधते है।
PM मोदी के खास सिपाहसलारों में एक एके शर्मा के अनुभवों से पश्चिम को कई सौगातें मिलनी एकदम तय हैं।