रायबरेली : तम्बाकू(Tobacco) को जहर भी कहा जा सकता है, और ऐसा जहर(poison) जिसके खाने का लत लग जाए तो चाहकर भी नहीं छोड़ा जा सके। इसका सेवन करके व्यक्ति धीरे धीरे मौत के मुँह मे जाता रहता है।
40 फीसद आबादी नशीले पदार्थों का सेवन कर रही
रायबरेली जनपद में लगभग 40 फीसद आबादी नशीले पदार्थों का सेवन कर रही है। जिनके ऊपर कैंसर कर खतरा मंडरा रहा है। जन जागरूकता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम नाकाफी साबित हुए। खासकर युवा शौक-शौक में नशे का आदी होता जा रहा है। दौड़ भाग भरी जिदगी में सही खानपान न होने के कारण तंबाकू सेवन करने वालों को और भी कई घातक बीमारियों जैसे हृदय रोग, टीबी आदि का खतरा भी बना रहता है। टीवी, अखबार, होर्डिग, पोस्टर आदि माध्यमों से रोजाना इसके बारे में सचेत करने के बावजूद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
तम्बाकू के प्रकार
बीड़ी, सिगरेट, सिगार, जर्दा, खैनी, चैरट, चुट्टा, धुमटी, हुकली, चिलम, हुक़्क़ा, गुटखा, सुरती, तम्बाकू वाला पान, गुल इत्यादि। ये सभी तम्बाकू से बने होते हैं यदि आप इनमें से किसी का भी सेवन कर रहे है तो इसका सीधा सा मतलब है कि आप तम्बाकू के नशे में हैं।
तम्बाकू में पाये जाने वाले हानिकारक तत्व
तम्बाकू में मादकता या उतेजना प्रदान करने वाला सबसे हानिकारक तत्व निकोटीन (Nicotine) पाया जाता है। इसकी मात्रा शरीर में बढ़ जाने से यह मृत्युदूत कि तरह कार्य करता है। रिसर्च से पता चला है कि तंबाकू में 28 तरह के कार्सिनोजेनिक तत्व होते हैं जिनसे कैंसर हो सकता है। इनमें निकोटीन तथा कार्बन मोनोऑक्साइड गैस प्रमुख हैं।
तम्बाकू से होने वाली बीमारियाँ
१. तम्बाकू का सेवन पुरुष या महिला दोनों के प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है, पुरुषों में तम्बाकु के सेवन से शुक्राणुओं की संख्या कम हो जाती है, जिससे नपुंसकता हो सकता हैं, जबकि स्त्रियों में तम्बाकू के सेवन से बाँझपन हो सकता हैं। गर्भावस्था के दौरान गर्भपात हो जाने की आशंका बनी रहती है तथा भ्रूण का विकास प्रभावित होता है।
२. तम्बाकू में पाए जानेवाले फोस्फोरल प्रोटिक एसिड के कारण टी. बी. रोग तथा परफैरोल के कारण दांत पीले, मैले और कमजोर हो जाते हैं। तंबाकू से होने वाले ल्यूकोप्लाकिया(leukoplakia) रोग के कारण आपके दांत और मसूड़े सड़ने लगते हैं।
३. तम्बाकू का ज्यादा नशा करने से स्वाद तथा सूंघने की शक्ति प्रभावित होती हैं। साथ ही Asthma(दम्मा) तथा कई असंक्रामक रोग हो जाते हैं।
४. इसके ज्यादा सेवन से मुँह से दुर्गन्ध आती रहती है साथ ही हमारी लार ग्रंथि भी बहुत ज्यादा प्रभावित होती जिसके फलस्वरुप भोजन के पाचन में परेशानी होने लगती हैं।
५. कभी-कभार छाती में दर्द होना, जकड़न होना, आँख से दिखाई कम पड़ना, सिर में दर्द होना, रक्तचाप(Blood Pressure) बढ़ जाना तम्बाकू के प्रभाव के कारण हो सकता हैं।
६. तम्बाकू के कारण होनेवाले रोगों से हमारी त्वचा काफी हद तक प्रभावित होती है जिससे आपका शरीर ऐसा दिखने लग जायेगा जैसे की आप बूढ़े हो चुके है। आप शारीरिक तौर पर भी काफी कमज़ोर हो जायेंगे।