देश

भारत बंद : यात्रा से लौटते ही धरने पर बैठे कांग्रेस अध्यक्ष, कई दलों के नेता शामिल

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौट आए हैं और सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बार-बार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष के बुलाये गए भारत बंद में शामिल हुए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल कल रात वापस लौटे । वह बीते 31 अगस्त को इस धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए थे।

विभिन्न दलों के नेता शामिल

राहुल आज सुबह भारत बंद के तहत आयोजित धरने और मार्च में शामिल होने राजघाट पहुंचे । इससे पहले उन्होंने बापू की समाधि पर श्रंद्धाजलि अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष के राजघाट पहुंचने पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उनसे कैलाश मानसरोवर के प्रसाद की मांग करते हुए दिखाई दिए। कांग्रेस की ओर से बुलाये गए ‘भारत बंद’ के तहत 20 से अधिक विपक्षी दलों के नेताओं ने राजघाट से रामलीला मैदान की तरफ मार्च निकाला। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित विभिन्न दलों के नेता शामिल हैं।

लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हो

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विपक्षी दलों से कहा कि वह अपने मतभेदों को भूलकर देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हो जाएं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बहुत कुछ ऐसा किया है जो देश के हित में नहीं है, मोदी सरकार सीमा पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब सरकार बदलने का वक्त आ गया है। कांग्रेस के मुताबिक समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), जद(एस), आम आदमी पार्टी (आप), तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), नेशनल कांफ्रेंस, झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक (झाविमो-प्र), एआईयूडीएफ, केरल कांग्रेस (एम), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), आईयूएमएल और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता इस प्रदर्शन में शामिल हैं।

सभी विपक्षी दलों ने भारत बंद में शामिल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘देश के सभी विपक्षी दलों ने भारत बंद में शामिल होने का फैसला किया। इसके साथ ही यह भी सहमति बनी कि दिल्ली में भी हमें एकजुटता दिखानी होगी। सभी आज के प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।’ सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने इन सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से बात की थी जिसके बाद सभी ने ‘भारत बंद’ का समर्थन किया।

कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ ‘भारत बंद’ बुलाया है।पार्टी ने सभी सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे ‘भारत बंद’ का समर्थन करें। कांग्रेस का कहना है कि उसकी ओर से बुलाये गये ‘भारत बंद’ सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि आम जनता को दिक्कत नहीं हो।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *