The Freedom News, Farhan Ahmed From Allahabad: यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2016 प्रारंभिक परीक्षा निरस्त कर दी गई है। 27 नवंबर 2016 को आयोजित हुई इस परीक्षा का पेपर आउट हो गया था। पेपर आउट होने की सीबीसीआईडी जांच की गई थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार शाम हुई बैठक में परीक्षा निरस्त कर फिर से कराने का निर्णय लिया है।
काफी लंबे समय से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2016 के रिजल्ट का उम्मीदवार इंतजार कर रहे थे। 27 नवंबर, 2019 को आरओ-एआरओ 2016 की प्रारंभिक (प्री) परीक्षा के तीन साल पूरे हो गए थे। 361 पदों के लिए प्री परीक्षा 27 नवंबर 2016 को प्रदेश के 21 जिलों में बनाए गए 827 केंद्रों पर हुई थी। आवेदन करने वाले 3,85,191 परीक्षार्थियों में से 2,03,261 परीक्षा में शामिल हुए थे।
वहीं समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2017 (आरओ-एआरओ) का टाइप टेस्ट 18 जनवरी को प्रयागराज में होगा। इसके लिए 817 अभ्यर्थियों को अर्ह पाया गया है। पहली बार टाइप टेस्ट टाइपराइटर के बजाए कम्प्यूटर पर होगा।