Ashutosh Gupta, Raebareli: 5 जून हर साल पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन प्रकृति और मानव सभ्यता के बीच के प्रेम का प्रतीक है ।आज प्रकृति और मानव सभ्यता के बीच जो यह लड़ाई चल रही है उसका मुख्य कारण प्रकृति के साथ की गई छेड़छाड़ है। बहुत सारे लोग आज के दिन पेड़ लगाकर प्रकृति के प्रति तथा इस मानव सभ्यता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और प्रकृति के प्रति लगाव को भी दर्शाते हैं।
एक ऐसा अधिकारी भी है जो अपनी ड्यूटी के साथ-साथ प्रकृति को भी बचाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है । 300 से अधिक पेड़ लगाने वाले रायबरेली जिले के डलमऊ क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने पर्यावरण दिवस के मौके पर पीपल के वृक्ष लगाकर संदेश दिया कि अगर हमें कल बचाना है तो पेड़ जरूर लगाना है नहीं तो जिस तरीके से प्रकृति अपना रूप दिखा रही है आने वाला समय मानव सभ्यता के लिए बहुत संकट का समय होगा। इसलिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने व्यस्ततम जीवन से समय निकालकर पेड़ जरूर लगाना चाहिए।