उत्तर प्रदेश

UP में 24 घंटे में कोरोना के 591 मरीज सामने आए, 30 की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 16159 नमूने जांचे गए तो सबसे ज्यादा 591 मरीज भी सामने आए। वहीं 15568 लोगों के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई। यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15181 पहुंच गया है। वहीं इस खतरनाक वायरस ने एक दिन में सर्वाधिक 30 लोगों की जान भी ली। अब तक 465 रोगी दम तोड़ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 335 रोगी और स्वस्थ हुए। अभी तक 9235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 61 फीसद रोगी ठीक हुए हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 5477 हो गए हैं। इससे पहले 12 जून को ही 536 रोगी मिले थे। फिलहाल जांच में तेजी आने के कारण अब ज्यादा संख्या में रोगी सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने जून की समाप्ति तक 20 हजार नमूनों की जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा है। जिस गति से जांच हो रही है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि यह लक्ष्य समयपूर्व हासिल कर लिया जाएगा।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *