उत्तर प्रदेश

UP: 15 से शुरू होंगे सरकारी सभी निर्माण कार्य, डिप्टी CM मौर्य ने की बैठक

UP Bureau, TFN: कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अपने कुछ काम भी शुरू कर देगी। मंत्री तथा अन्य बड़े अफसर जहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम शुरू करेंगे, वहीं सरकार निर्माण कार्यों को भी आगे बढ़ाया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। उनके इस फैसले के इसी के क्रम में सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद फैसला लिया गया कि प्रदेश में रुका सरकारी निर्माण का काम 15 अप्रैल से शुरू होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस दौरान मास्क के साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के जितने साधन हैं, उनका उपयोग हो और सभी नियमों का सख्ती से पालन हो।

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए बनी एक कमेटी मुखिया उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज मंत्रियों की कमेटी और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान तय किया गया कि कंस्ट्रक्शन साइट शुरू किए जाएंगे। विश्वेश्वरैया हाल (लोक निर्माण विभाग) में सोमवार को बैठक में बैठक में विचार किया गया कि एक्सप्रेस वे, हाई-वे, पीडब्ल्यूडी के बड़े निर्माण कार्य के साथ ही अन्य विभागों के बड़े कार्य, जहां सभी कर्मचारी एक दायरे में कार्य कर सकते हैं, कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा। लाक डाउन, उसके उपरांत 15 अप्रैल व बाद की स्थितियों पर व्यापक चर्चा के लिए बुलाई गई इस बैठक में बैठक में यूपीडा, लोक निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण, परिवहन, नगर विकास, निर्माण निगम, सेतु निगम तथा जल निगम के उच्चाधिकारियों को बुलाया गया था। इस दौरान यह विचार किया गया कि निर्माण कार्य करने से पहले कौन-कौन सी आएंगी समस्या और उसके लिए क्या करना होगा।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *