उत्तर प्रदेश

UP: सहारनपुर में 282 जमाती संदिग्ध, मेरठ में 869 निगरानी में, छुपाने वाले भी संक्रमित

Pankaj Pandey, UP Bureau: प्रदेश में जमातियों की तलाश शुक्रवार को भी जारी रही। शहर और गांव की मस्जिदों संग घरों में छिपे जमातियों की खोजबीन के लिए पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैद रही। सहारनपुर में एक मार्च के बाद से अब तक 282 के करीब जमातियों को चिह्नित कर लिया है। इनमें 20 जमाती दूसरे जनपदों में है। सभी सत्यापित हैं और प्रशासन और पुलिस की निगाह में हैे। करीब 262 जमाती, जो निजामुद्दीन मरकज से होकर आए थे, उन सबको क्वारंटीन में रखा गया है। उधर, मेरठ में 869 जमाती या उनसे जुड़े निगरानी में हैं। इनमें 321 निजामुद्दीन से आए हुए हैं। इनमें एक महिला समेत 20 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। तीन संपर्क वाले हैं। सभी जमाती अलग अलग जगहों पर क्वारंटीन हैं।


शामली : 11 जमातियों में आठ कोरोना संक्रमित मिले
शामली जनपद में कोरोना संक्रमित मिले 11 जमाती के संपर्क में आने वालों की पहचान करने का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहा है । जनपद में अभी तक मिले कुल 11 जमाती में झिंझाना में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस कारण यहां सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में कोरोना संक्रमित जमाती के संपर्क में आने वाले व अन्य लोगों के 230 सैंपल लिये जा चुके हैं।

मुजफ्फरनगर : अब तक तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर जिले में अभी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से दो झारखंड निवासी हैं जो पुरकाजी की मस्जिद में रुके थे जबकि एक केरल निवासी है जो नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की मस्जिद में रुका था। जनपद में झारखंड और केरल के जितने भी जमाती थे उन सभी के करीब 40 सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए आज लखनऊ भेजा गया है।

ताजनगरी में शुक्रवार को पांच और जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 91 हो गई, इनमें 48 जमाती हैं। कुल संक्रमितों में 50 फीसदी से ज्यादा जमाती हो जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने एक एक जमाती की केस हिस्ट्री तैयार की है। कुल 200 लोग अब तक चिह्नित किए जा चुके हैं।

औरेया : जमात की रहनुमाई करने वाले दो मरीज पॉजिटिव
19 मार्च को औरैया में दिल्ली से आई जमात के संपर्क में आए 11 रहनुमाई करने वाले लोगों में दो की रिपोर्ट बृहस्पतिवार देर रात पॉजिटिव आने पर शुक्रवार को सुबह जिला प्रशासन ने दोनों पॉजिटिव मरीजों को सरसौल (कानपुर) के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। पॉजिटिव आए दोनो मरीजों के परिवार के 12 लोगों को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया है।

एक ही परिवार के सात लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले
सिकंदरा क्षेत्र की नंदना ग्राम सभा के मजरा सरदारपुर में एक ही परिवार के सात लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। परिवार का एक युवक चार दिन पहले औरैया से लौटा था। ग्रामीणों की मानें तो वह औरैया के एक साथी के साथ जमात में शामिल होने दिल्ली गया था।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *