उत्तर प्रदेश

UP: डलमऊ पुलिस बखूबी निभा रही जिम्मेदारी, कर्तव्य के साथ मानवीयता का भी ध्यान

Prashant sharma, Raebareli Bureau: डलमऊ पुलिस लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने के लिए जी तोड़ से मेहनत कर रही है आलम यह है कि लाक डाउन के प्रारंभ से लेकर अब तक 65 दोपहिया वाहनों को सीज करने में डलमऊ कोतवाली जिला टॉप साबित हो रहे हैं।

शासन के मनसा अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी आरपी शाही और डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्रीराम पुलिस बल के साथ सोमवार को सुबह से ही लाक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बाइक सवारों पर सख्ती से पेश आए। तपती धूप में खड़े होकर कोतवाली प्रभारी और क्षेत्राधिकारी मुराई बाग चौराहे पर डटे रहे। अधिकारी स्वयं लोगों की हिफाजत करने के लिए कड़ी धूप में तपते रहे इतना ही नहीं जरूरत और निर्धन असहाय व्यक्तियों को फल वितरण बिस्कुट इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री लंच पैकेट भी दिया।

एक तरफ अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ सामाजिकता और मानवीयता का भी ध्यान दे रहे थे। पुलिस की इस तरह की कार्यशैली को देखकर लोग जमकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान उल्लंघन करने वालों पर चाहे कार्यवाही करने की बात हो यह फिर गरीब असहाय व्यक्तियों की सेवा करना पुलिस दोनों कार्यों में जिला टॉप साबित हो रही है पुलिस अधीक्षक की नजरों में डलमऊ कोतवाली प्रभारी नंबर वन अपने नेक एवं सराहनीय कार्यों के चलते बने हुए हैं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *