उत्तर प्रदेश

UP: कोरोना का कहर, इटावा में नौ नए मरीज मिले, प्रदेश में अब तक 5751 संक्रमित

यूपी ब्यूरो: देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। आज इटावा में नौ और हरदोई के पांच, शामली में दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद यूपी में संक्रमितों का आंकड़ा 5751 हो गया है। वहीं, फिरोजाबाद में एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है। यूपी में अब तक 153 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

शामली में दो युवकों में कोरोना की पुष्टि

यूपी के शामली जिले के कांधला कस्बे में दो लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। यह दोनों युवक कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र लौटे थे। दोनों वहां मुंबई शहर में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करते थे।

इटावा में कोरोना के नौ नए मरीज मिले
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को इटावा जिले में नौ और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इटावा में कोरोना मरीजों की संख्या 35 पहुंच गई है। जिसमें से एक्टिव केस 33 हैं।

हरदोई के पांच और लोगों में कोरोना
यूपी के हरदोई जिले में शनिवार को पांच और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पांचों युवक संडीला तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी लोग महाराष्ट्र से लौटे थे। हरदोई जनपद में संक्रमितों की संख्या 27 पहुंच गई है। जिले में अब एक्टिव केस 25 हैं।

फिरोजाबाद में बुजुर्ग की मौत
फिरोजाबाद में शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। 72 वर्षीय बुजुर्ग की 22 मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। वो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। शनिवार तड़के उनकी मौत हो गई है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मृत्यु का आंकड़ा छह हो गया है। मृतक के परिवार के 10 सदस्यों को पहले ही क्वारंटीन किया जा चुका है।

यूपी में जारी है कोरोना का कहर
यूपी में शुक्रवार को 232 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, जौनपुर में एक साथ 43 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। इसके साथ ही शुक्रवार तक कुल मरीजों की संख्या 5735 हो गई थी। इनमें से 2259 एक्टिव मरीज थे, जबकि 3324 को डिस्चार्ज किया जा चुका था। 152 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *