Crime Desk, TFN: 4 साल की वो मासूम से बच्ची अपने घर पर खेल रही थी। उसने देखा कि चाचा सामने से आ रहे हैं तो वो खुश हो गई, लेकिन उसे क्या पता था कि उसके अपने चाचा उसे बेरहम मौत देने वाले हैं। बच्ची के चाचा ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा तो मान गई। चाचा उसे गांव के करीब ही नदी के पास ले गए और फिर नन्ही बच्ची को नदी में फेंक दिया। वो पानी में तड़पती रही और फिर थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई।
ये भयानक स्टोरी है महाराष्ट्र के सोलापुर की जहां एक सगा चाचा ही हैवान बन गया। सोलापुर के मोहोल में रहने वाला यशोदीप धाकने की काफी समय से अपने भाई से जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई चल रही थी। यशोदीप और उसके बड़े भाई के बीच वैसे तो जमीन का बंटवारा हो गया था और दोनों के हिस्से में 5-5 एकड़ जमीन आई थी, लेकिन कुछ जमीन इनकी मां के नाम पर भी थी।
यशोदीप उस जमीन को भी अपने नाम करवाना चाहता था। उसने इस बारे में अपनी मां से बात की, लेकिन मां और उसका बड़ा भाई इस बात के लिए तैयार नहीं थे। वो काफी दिनों से परिवार पर वो जमीन भी ट्रांस्फर करने का दवाब बना रहा था। और इस बात को लेकर वो अक्सर अपने बड़े भाई और मां से लड़ाई करता था।
सोमवार की सुबह भी दोनों भाइयों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई। थोड़ी देर बाद बड़ा अपनी पत्नी और मां के साथ बाजार गया हुआ था। घर पर चार साल की बच्ची अपने चाचा के साथ थी। कोई ये सोच भी नहीं सकता था कि वो मासूम बच्ची के साथ ऐसा कर सकता है, लेकिन आरोपी ने घर में किसी के न होने का फायदा उठाया और बच्ची को अपने साथ नदी किनारे ले गया। बच्ची को नदी में फेककर वहां से फरार हो गया। हालांकि बाद में इसे गिरफ्तार कर लिया गया।