कोरोना वायरस का असर बहुत तेज हो रहा है उससे भी ज्यादा आपाधापी मची है ऐसे मरीजों की जो सरकारी /गैर सरकारी अस्पताल मे़ एक अदद् बेड पाने की आस लगाये हैं। लोग तमाम तरह की सिफारिश लगा रहे हैं।यह सिर्फ इसलिये कि उन्हें पता नहीं है कि कोरोना के मरीजों को जिले के हेल्पलाइन पर पंजीकरण कराना जरुरी है।
हेल्पलाइन नम्बर पर पंजीकरण हो जाने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी(सीएमओ)के यहां से मरीज की कुछ सूचनायें मांगी जायेगी जिसे देने के बाद ही पंजीकरण होगा।
इस लिये जरुरी है कि नीचे लिखे विवरण के अनुसार अपनी सूचनायें तैयार रखें। यहां यह भी बता दें कि मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण आपको प्रतीक्षा सूची की संख्या बताई जायेगी और आपकी बारी आने के बाद आपका पंजीकरण हो जायेगा।
Lucknow helpline Toll free number नीचे देखें। ध्यान रखें कि बिना पंजीकरण किये मरीज को सरकारी /गैरसरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सकता है।
- कोरोना होने पर आपको जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ)के यहां ऑनलाइन हेल्पलाइन पर जा कर पंजीकरण कराना होगा।
- इसके लिये पहले जरुरी है की कोरोना होने की आशंका है तो पहले कोविड की जांच करा लें,क्योंकि कोविड की जांच रिपोर्ट देना होगा।
- मरीज का नाम—–उम्र—-
घर का पता——-
मोबाइल नम्बर जिस पर हमेशा बात हो सके—
तात्कालिक लक्षण किस तरह के हैं——
जांच कराने की तिथि और केस आई डी सं——-
जांच रिपोर्ट मिलने की तिथि——–
अन्य बीमारी जैसे डायबिटीज,ब्लड प्रेशर,हर्ट प्राब्लम आदि का विवरण—-
4.यह विवरण देने के बाद रोगी को अस्पताल का नाम बताया जायेगा वहीं उसे इमरजेन्सी में भर्ती कर लिया जायेगा और इलाज शुरू हो जायेगा फिर बेड खाली होते ही रोगी को बेड दे दिया जायेगा।
Lucknow Toll free help line number 0522-4523000 … ध्यान दें-बिना कोविड जांच रिपोर्ट के भर्ती किया जाना जाना संभव नहीं है इसलिये अनावश्यक समय खराब न करें।