द फ्रीडम न्यूज नेटवर्क, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यह बड़ी खबर है। राज्य में वीआइपी नेताओं के मूवमेंट के दौरान हमले की आशंका को देखते हुए पुलिस मुख्यालय (Police HQ) ने हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश सभी रेंज आइजी, डीआइजी व जिलाें के एसपी को जारी कर दिया है। विदित हो कि बिहार में चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई हाई प्रोफाइल नेता आने वाले हैं। सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर पहले से गंभीर हो गई है। खास बात यह भी है कि कुछ साल पहले पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चुनावी रैली के दौरान सीरियल ब्लास्ट हो चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय को बिहार चुनाव के दौरान आने वाले वीआइपी नेताओं पर हमले की आशंका है। इस बाबत विशेष जानकारी देने से पुलिस ने इनकार किया है। हालांकि, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है।