पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को घेरा है। उन्होंने डिप्टी सीएम को ‘छोटका मोदी’ से संबोधित करते हुए ठीक से काम करने की नसीहत दी है। बता दें कि इसके पहले उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर आड़े हाथों लिया था।
सुशील कुमार मोदी पर जमकर हमला
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को अपने नये ट्वीट में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर जमकर हमला किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘बिहार में दिनदहाड़े जनादेश की डकैती करके गुंडाराज कायम करने वाले आज हमें चोर बोल रहे हैं. खैर 3 राज्यों में सूपड़ा साफ होने के बाद आपकी ये बौखलाहट जायज है.’ उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा- ‘छोटका मोदीजी धीरज से काम लीजिए, क्योंकि इस बार बिहार में भी आपकी नैया डूबने वाली है।’
बढ़ते अपराध को लेकर सीएम पर तंज
आज ही तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम पर तंज कसा था। उन्होंने ने ट्वीट किया कि ‘जब AK-47 वाले सत्ता संरक्षित खूंखार अपराधी मुख्यमंत्री आवास की छत पर चढ़कर फायर करेंगे, तब नीतीश सरकार नींद से जागेगी।’ वे यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा- ‘अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब खुलेआम विधायकों को भूनने की धमकी मिल रही है। ये सब थानों की बोली लगाने का दुष्प्रभाव है।’