आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत करते हुए कहा था कि “एक स्वच्छ भारत के द्वारा ही देश महात्मा गांधी को अपनी सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दे सकते हैं।” लोगों को इस अभियान में शामिल होने का आह्वान करके पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान को राष्ट्रीय आंदोलन का रूप दे दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान को बेहद उत्साह के साथ आगे बढ़ा रहें है रायबरेली डलमऊ के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह।
होगा पूरा मोदी का सपना
देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया रायबरेली जनपद के डलमऊ क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने। उनकी मंशा है कि हर घर में शौचालय हो। इसके लिए उनके सोच में जो खाका है उसका जिक्र करते हुए अशोक कुमार ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन के तहत कई समस्यायों को जैसे खुले में शौच, सडको में घूमते आवारा पशु, थानों, सरकारी भवनों में फैली गन्दगी आदि को हल करने के चरणबद्ध तरीके से नगर पंचायत ,ग्राम पंचायत ,थाने से और सभी विभाग से विचार और सामंजस्य बिठाते हुए प्रयास किये जायेंगे। जिसमें सबसे ऊपर प्राथमिक तौर पर खुले में शौच को हल किया जायेगा।
बीमारियों को निमंत्रण देते खुले में मलमूत्र
PM मोदी के प्रिय अभियान को साकार करने को उत्साहित अशोक कुमार ने बताया की खुले में शौच करने से वातावरण में कई सारे बैक्टीरिया जन्म लेते हैं जो कि बीमारियों का कारण हैं। यह वर्षा ऋतु का समय है इस ऋतु में दूसरे मौसम की तुलना में ज्यादा बीमारियां जैसी डायरिया मलेरिया, डेंगू आदि जैसी गंभीर बीमारियां जन्म लेती हैं।
महिला सुरक्षा में बडी भूमिका
खुले में शौच करने के महिलाओं को घरों से दूर अँधेरे के समय जंगल झाड़ियों में जाना पड़ता है जिसके कारण उनके असुरक्षित होने की संभावना बढ़ जाती है। खुले में शौच प्रतिबंधित करने से महिलाओं के होने वाली घटनाएं रेप, लूट ,छींटाकशी आदि को रोका या कम किया जा सकता है |
बच्चों पर पड़ता नकरात्मक प्रभाव
अशोक कुमार कहते हैं, बच्चे इस देश का भविष्य हैं और जब बच्चे सुबह स्कूल जातें है तो रास्ते में पड़ा मल मूत्र से बच्चों पर नकरात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता और मल -मूत्र में बैठने वाली मक्खी- मच्छर आदि उनके बैग ,किताबों ,टिफिन बैठ कर संक्रमण फैलते हैं।
खुले में किया शौच तो होगी कार्यवाही
अब खुले में शौच करने वालों की खैर नहीं होगी। स्वच्छता मिशन के तहत खुले में शौच को पूर्णतया प्रतिबंधित करने के लिए अपने क्षेत्र में अशोक कुमार ने कमर कस ली है। अगर कोई भी व्यक्ति खुले में शौच मुख्य रास्तों की पटरी में शौच करते पकड़ा गया तो उस पर धारा 160/170 आदि के तहत कारवाही की जाएगी। जिसमें आर्थिक दंड के साथ- साथ छह महीने से लेकर दो साल की सजा का प्रावधान है।
सम्बंधित विभाग से संपर्क करे
जिन भी परिवारों को किसी भी कारण अभी तक शौचालय बनवाने के लिए राशि नहीं मिल पायी है या अन्य जो भी कारण है सम्बंधित विभाग से बात कर जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करे |
एक दिन सफाई का
अशोक कुमार कहते हैं कोरोना के चलते तो सफाई को लोगों को अपने जीवन शैली में ले लेना चाहिए इसीलिए अब से डलमऊ क्षेत्र के सभी थानों और चौकी में सप्ताह में एक दिन स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जायेगा।
रहेंगे स्वच्छ रहेंगे स्वस्थ्य
अशोक कुमार ने ‘रहेंगे स्वच्छ रहेंगे स्वस्थ्य ‘की बात कही। नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, पुलिस प्रशासन मिलकर लोगों को इस अभियान से जोड़ा जायेगा और जागरूक किया जायेगा। डलमऊ क्षेत्राधिकारी की स्वच्छता अभियान को लेकर इस तरह की मंशा ने विभाग और आमजनों के मन मे स्वच्छ भारत अभियान को लेकर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगा दी है।