देश

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर 7 जुलाई को होंगे अदालत में पेश

नई दिल्ली : शशि थरूर ने सुनंदा पुष्‍कर मौत मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद और आधारहीन बताए हैं। थरूर ने अपनी सफाई में एक पत्र जारी कर बताया कि ‘मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगए गए हैं, वो ऊटपटांग और आधारहीन हैं। मेरे खिलाफ द्वेषपूर्ण और बदला लेने के उद्देश्‍य से अभियान चलाया जा रहा है।’ दरअसल, सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में आरोपी बनाए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान शशि थरूर को 7 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। यहां पर बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोपी माना है।

पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस से चार्जशीट पर संज्ञान लिया और कोर्ट ने शशि थरूर को 306 आईपीसी के तहत आरोपी माना। इस मामले की अगली सुनवाई सात जुलाई को है। इस दिन शशि थरूर को आरोपी मानते हुए समन भेजा गया है और पेश होने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *