देश

उप्र अवैध बालू खनन: IAS अधिकारी, सपा नेता समेत चार को समन जारी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कथित अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने ताजा कार्रवाई करते हुए आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला और समाजवादी पार्टी सपा के नेता समेत चार लोगों के खिलाफ समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 2012 से 2016 के बीच हमीरपुर इलाके में अवैध खनन की जांच के लिए दायर केंद्रीय जांच ब्यूरो ‘सीबीआई’ की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद धनशोधन रोकथाम कानून ‘पीएमएलए’ के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस दौरान खनन पोर्टफोलियो संभाल रहे थे, इसलिए इस मामले में उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि चंद्रकला और विधान परिषद में सपा के सदस्य रमेश कुमार मिश्रा को ईडी ने समन जारी कर अगले सप्ताह लखनऊ में मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *