अरविंद राय, कोलकाता: केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने इस वक्त अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में झोंक रखी है। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है। जिसके लिए भाजपा और टीएमसी चुनाव प्रचार में पूरे जोरों शोरों से डटे हुए हैं।
कल नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रोड शो हुआ था। आज नंदीग्राम में गृह मंत्री अमित शाह की रैली होने वाली है।
इस मामले में नंदीग्राम पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि ममता बनर्जी यह अच्छी तरह से समझ चुकी है कि वह इस विधानसभा सीट से हारने वाली हैं।
वहीँ नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी डर चुकी है। हारने के डर से वह लोगों को बांटने वाली बयानबाजी कर रही हैं। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि कौन मुंह दिखाने लायक रहता है और कौन नहीं।
भाजपा नेता ने ममता बनर्जी को लेकर एक विवादित बयान भी दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में जीतती हैं तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के इस बयान पर पत्रकार विनोद कापड़ी ने चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पाकिस्तान ना होता तो देश की सत्तारूढ़ पार्टी पता नहीं क्या करती ?
ऐसा माना जा रहा है कि नंदीग्राम सीट इस वक्त राज्य की सबसे हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट बन चुकी है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को ममता बनर्जी धोखेबाज बता रही है।
वहीँ शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि ममता बनर्जी जिन लोगों के साथ नंदीग्राम में रोड शो कर रही है। उन लोगों ने पाकिस्तान की जीत के बाद पटाखे फोड़े थे।
इन लोगों को वंदे मातरम बोलने से दिक्कत होती है। ममता बनर्जी हिंदू मंत्र सही तरह नहीं पड़ती बल्कि कलमा ही सही तरह से पढ़ती है।