कानपुर: कहने को 21वीं सदी में आ गये हैं हम और देश हमारा विकासशील राष्ट्रों से उठकर विकसित देशों की गिनती में आने को बेताब है। लेकिन उसी देश में नौजवानों को शिक्षित बनाने के लिए बनाये गये विश्वविद्यालयों में अगर बच्चे खाने और सुरक्षित छात्रावास के लिए धरना दे रहे हों तो वह पढ़ाई कब करेंगे।
@kanpurnagarpol for information and necessary action please.
— DIG RANGE KANPUR (@igrangekanpur) October 6, 2018
धरने की वजह बहुत ही गंभीर
देश के विश्वविद्यालयों में से एक छत्रपति साहू जी महराज विश्वविद्यालय के मुख्य कैम्पस की छात्राएं धरने पर हैं और वजह बहुत ही गंभीर है। रात में धरने पर बैठी यह छात्राएं खाने में लगातार मिल रहे कीड़े मकोड़ों और छात्रावास में आये दिन मिलने वाले जहरीले जीव जंतुओं से सुरक्षा की मांग कर रही हैं। धरने में उनका साथ छात्र भी दे रहे हैं।
वीसी को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई हल नहीं
छात्राओं को आरोप है कि इस स्थिति से कुलपति को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। छात्राओं का यह भी आरोप है कि कुलपति निवास में होने के बावजूद भी उनके सहयोगी ना होने का बहाना बनाते हैं और हमें उनसे मिलने नहीं देते हैं।
तस्वीरों में देखिए हॉस्टल के हालात