योगेश सिंह, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने अलीगढ़ में मुस्लिम महिलाओं को जान से मारने की धमकी देने और उसे समाज से बहिष्कृत करने की घटना का संज्ञान लेते हुए अलीगढ़ एसएसपी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। अल्पसंख्यक आयोग ने जिलाधिकारी से भी 28 अगस्त तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। दोनों महिलाओं ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर अपने घर में भगवान की आरती करने के अलावा मंदिर ट्रस्ट को दान दिया था। इसी बात से दोनों मुस्लिम महिलाएं कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, कुंवर सैयद इकबाल हैदर एवं रूमाना सिद्दीकी ने अलीगढ़ के थाना देहली गेट के अंतर्गत दो मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ताओं रूबी आसिफ खान एवं नरगिस को अज्ञात कट्टरपंथियों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने व उनको समाज से बहिष्कृत किए जाने के संबंध में पर्चे बंटवाने की घटना का संज्ञान लिया है। दोनों महिलाओं ने राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर अपने घर में भगवान की आरती करने के अलावा मंदिर ट्रस्ट को 5100 रुपये का दान दिया था। इसी बात से दोनों महिलाएं कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से वार्ता की और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा।
बता दें कि अलीगढ़ के देहलीगेट क्षेत्र में रहने वाली भाजपा की महिला नेता रूबी आसिफ खान व नर्गिस महबूब को श्रीराम की पूजा करने पर जिंदा जलाने की धमकी दी गई है। पूजा करते हुए उनकी तस्वीर के पोस्टर दीवारों पर चस्पा कर लिखा है कि इन्हें इस्लाम से खारिज कर दो। रूबी आसिफ खान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 30 जुलाई को उन्होंने श्रीराम लला व ट्रस्ट के अध्यक्ष को राखी भेजी थी। इसके बाद पांच अगस्त को राममंदिर की नींव रखे जाने पर अपने घर पर पड़ोसी महिलाओं के साथ श्रीराम की आरती व पूजा की। श्रीराम मंदिर के लिए 5100 रुपये का चेक भी भिजवाया। इसी के चलते कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। मुझे व नर्गिस महबूब को घर समेत जिंदा जलाकर मारने की धमकी मिलने लगीं। नर्गिस भी भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी हैं।