कानपुर : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता से किए झूठे वादों का खामियाजा तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के रूप में भुगतना पड़ा है। कानपुर के नौबस्ता में श्री यज्ञसैनी (हलवाई) वैश्य कल्याण परिषद के बैनरतले आयोजित हलवाई वैश्य व्यापारी महारैली के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हनुमान जी सभी के हैं।
जाति-धर्म से उनका कोई लेना-देना नहीं
जाति-धर्म से उनका कोई लेना-देना नहीं है। ऐसी बात किसी को भी नहीं करनी चाहिए। भाजपा को चुनाव के वक्त ही भगवान राम और राम मंदिर की याद आती है। मंदिर निर्माण का फैसला धर्मगुरुओं पर छोड़ देना चाहिए। अपराध रोकने में सरकार पूरी तरह से विफल है। हलवाई वैश्य समाज की हमेशा उपेक्षा की गई है, लेकिन उनके चुनाव घोषणपत्र में उनकी राय और मांगों को शामिल किया जाएगा।