नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी डिग्री दिखाने की चुनौती दी है। शेहला ने अभी एमफिल की परीक्षा पास की है। शेहला के दोस्त और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित पांडेय ने शेहला की मार्कशीट को ट्विटर पर शेयर किया है।
https://twitter.com/Shehla_Rashid/status/1004254909649186817
मोहित ने मार्कशीट शेयर करते हुए शेहला की जमकर तारीफ की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिग्री दिखाने का चैलेंज दिया है। उन्होंने लिखा, “ये है शेहला राशिद का दो साल का रिपोर्ट कार्ड- उन्होंने बराबर और सस्ती शिक्षा के लिए सफल आंदोलनों का नेतृत्व किया। एक भरोसेमंद युवा नेता के रुप में उभरीं। एमफिल डिस्टिंक्शन के साथ पूरा किया। अब मोदी जी की बारी है, डिग्री दिखाने की”।
शेहला ने मोहित के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, “अच्छी खबर के शुक्रिया मोहित। दोस्तों, मेरी एमफिल की मार्कशीट यहां बिना आधार कार्ड के मौजूद है”। उन्होंने पीएम मोदी को चैलेंज करते हुए लिखा, अब पीएम की बारी है डिग्री दिखाने की।