आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: कोरोना महामारी के बढ़ते इंफेक्शन और हो रही मौतों को देखते हुए रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील के उपजिलाधिकारी ने कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने पर सख्ती रुख अपना लिया है। उपजिलाधिकारी विजय कुमार ने अपने क्षेत्र के ब्लाक गौरा और ब्लॉक डलमऊ को के खंड विकास अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि अपने ब्लॉक में स्वच्छता ,साफ सफाई और सैनिटाइजेशन का काम पूरी देखरेख में किया जाए।
यहीं नहीं लगातार हो रही मौतों को देखते हुए जो मृतकों के घर हैं उनको खासतौर पर सेनीटाइज करवाया जाएगा। जिससे घर में मौजूद अन्य लोग इस संक्रमण से बच सके। अगर जरा सी भी अधिकारियों या कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतकों को उनके धार्मिक रीति के अनुसार शवों के निस्तारण के सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और यह काम परवेक्षण कर्मचारियों की देख रेख में होगा।
उपजिलाधिकारी ने लोगो से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि कोविड के खिलाफ हम सबको मिल कर रहना पड़ेगा।