देहरादून: उत्तराखंड के दाता मंडल के जोगियारा में शराब ठेके का विरोध करने वालों को उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री एंव चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप का साथ मिल गया है। उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप का आरोप है कि जोगियारा में गांधीवादी तरीके से शराब के ठेके का विरोध कर रहे लोगों के साथ लैंसडाउन के उपजिलाधिकारी द्वारा अभद्रता की है। धीरेंद्र प्रताप ने उपजिलाधिकारी के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह लोगों के साथ है या शराब ठेकेदारों के साथ हैं।
धीरेंद्र प्रताप के साथ जेपी पांडेय और महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष सावित्री नेगी ने कहा कि जुलाना के पास शराब के ठेके का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने वाले राज्य आंदोलनकारियों और ग्रामीणों से लैंसडाउन के उपजिलाधिकारी माफी मांगे नहीं तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। समिति के नेताओं ने कहा कि कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि जिस जनपद में स्वयं गढ़वाल मंडल के कमिश्नर रहते हैं उस जनपद के उप जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता की जा रही है। समिति के नेताओं ने कहा कि ऐसे अधिकारी के विरुद्ध गढ़वाल मंडल के कमिश्नर को तुरंत एक्शन लेना चाहिए ।