सौरभ अरोरा की रिपोर्ट: आज राजनीति का स्वरूप बदल चुका है और सोशल मीडिया ज़माना है अब रोड से ज़्यादा ट्विटर वाॅर होते हैं तो आधुनिक ज़माने में राजनीतिक दल और नेता विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े युवाओं से सेवाएं ले रहें हैं। जिसमें आईटी,इंजीनियरिंग,एमबीए के साथ ही पत्रकारिता आदि की फ़ील्ड से जुड़े युवा बड़े राजनीतिक दलों को चमकाने,रणनीति बनाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रतिष्ठित आईआईटी,आईआईएम, ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी जैसे विश्वस्तरीय संस्थान से जुड़े युवा बड़े-बड़े पैकेज छोड़ विदेश छोड़ भारत बस किसी पार्टी कार्यालय के वाॅर रूम में काम कर रहे हैं तो लोकसभा चुनाव नज़दीक हैं। इसी के मद्देनज़र अब ऐसे युवाओं की डिमांड बढ़ना स्वाभाविक है और जिन युवाओं को ज़रा भी राजनीति आकर्षित उनके लिए ये अवसर ‘yes’ वाली आह वाला मौक़ा है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नयी पहल की
इसी कड़ी में 2019 लोकसभा चुनाव के तहत ज्योतिरादित्य सिंधिया की लक्ष्य फ़ेलोशिप प्रोग्राम सामने आया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नयी पहल की है। इस पहल के तहत युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए वो लक्ष्य सिंधिया फैलोशिप शुरू कर रहे हैं। इससे जुड़ने के लिए उन्होंने ट्वीट कर लोगों को आमंत्रण दिया है। लेकिन ये मौका उन्होंने सिर्फ अपने निर्वाचन क्षेत्र गुना-शिवपुरी के युवाओं को दिया है। मतलब इस बार भी ये इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
1000 युवाओं का चयन किया जाएगा
लक्ष्य सिंधिया फ़ेलोशिप के लिए 1000 युवाओं का चयन किया जाएगा, जो कि एक महीने तक ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव के लिए पार्टी और सिंधिया का प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे। लक्ष्य सिंधिया फैलोशिप के लिए ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिग्रीधारी युवाओं के आवेदन मंगवाए गए हैं। ये वो युवा होंगे जो गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के किसी भी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं या हाल ही में पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. सलेक्शन की शर्त ये होगी कि इन युवाओं को स्थानीय, प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों की बेहतर समझ होने के साथ ही कम्युनिकेशन स्किल्स भी हों।
फोटोशॉप जैसे एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर्स की समझ
कम्प्यूटर की बेसिक नॉलेज के साथ ही फोटोशॉप जैसे एक्सपर्ट सॉफ्टेवेयर्स की समझ भी होना चाहिए. इस फैलोशिप के ज़रिए वॉलेंटियर्स को मतदाता जागृति शिविर आयोजित करने, स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करने और स्थानीय कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंटरेक्टिव सेशन्स आयोजित करने की ज़िम्मेदारी दी जाएगी।
क्या आप कॉलेज के छात्र/छात्रा हैं?
क्या आप नीति और राजनीति में रुचि रखते हैं?
आएं मेरी टीम का हिस्सा बनें, लक्ष्य-सिंधिया फैलो बनें.
हरी अप