आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: एक अच्छे राजा की पहचान उस समय होती जिस समय उसकी प्रजा संकट में और राजा संकटमोचन बन संकट हरने का प्रयास करे।यही प्रयास आज रायबरेली जिले के डलमऊ नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष बृजेश दत्त ने सिर्फ कोरोना संक्रमण को क्षेत्र में सेनेटाइजेशन की कमान अपने हाथों ली बल्कि लोगों के एक मिशाल भी बने । आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शनिवार रात 8:00 बजे से सोमवार सुबह 7:00 बजे तक 35 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया था। इसी का पालन करते हुए रविवार को नगर पंचायत डलमऊ के अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ द्वारा प्रातः 8:00 बजे स्वयं उपस्थित होकर सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारंभ कराया गया तथा क्षेत्र के लोगों से घरों में रहने की अपील की।
इस दौरान बृजेश दत्त गौड़ ने उन्हें इस संक्रमण से बचने के उपाय भी बताएं और कहा की मेरी तरफ से जो भी संभव मदद होगी की जाएगी। अध्यक्ष ने अधिशाषी अधिकारी डलमऊ को निर्देशित किया कि हाइड्रोक्लोराइड, ब्लीचिंग, चूना मेलाथियान की आपूर्ति कराकर लोगों की सुरक्षा हेतु साफ सफाई सैनिटाइजेशन कराने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं एवं सफाई कर्मचारियों को भी नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सही रखने हेतु निर्देशित किया।