उत्तर प्रदेश

कैराना में जिन्ना नहीं गन्ना जीता, जयंत ने पूछा कहाँ है BJP लहर

लखनऊ: उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं। इन उपचुनावों में सबसे चर्चित सीट मानी जाने वाली कैरान लोकसभा सीट पर लोगों ने बहू पर भरोसा जताते हुए बेटी को पीछे छोड़ दिया। कैराना में रालोद की तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को भारी मतों के अंतर से हराया दिया है। लोकदल की जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि, इस चुनाव में जिन्ना हारा, दंगा हारा और गन्ना जीता है। साथ ही जयंत चौधरी ने गठबंधन पर बोलते हुए इस बात का विश्वास दिलाया कि, दलों के साथ गठबंधन जरूर होगी।

सभी का आभार
जयंत चौधरी प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं सभी पार्टियों के समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। अखिलेश जी, मायावती जी, राहुल जी, सोनिया जी औऱ अन्य सभी पार्टियों के सहयोग के लिए आभार प्रक करता हूं। इस चुनाव में किसानों की जीत हुई है।
कहाँ है BJP की लहर
जयंत चौधरी ने बीजपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, लहर कहां गई है? बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार ने चार सालों में जनता को छला है। अब एक-एक पैसे की कटौती कर दावा कर रहे हैं कि वह मध्यम वर्ग को राहत देने का काम कर रहे हैं। हमने बीजेपी को इन सभी मुद्दों पर घेरा। यह जीत उसी का नतीजा है। हम समझते हैं कि अगामी चुनावों में हम इन्हीं मुद्दों को लेकर चलें और बीजेपी से सवाल करें तो मुझे पूरी उम्मीद है कि नतीजे ऐसे ही आएँगे।
हार का विश्लेषण करे भाजपा
जयंत सिंह ने कहा कि, बीजेपी की सरकार के पास अपनी हार का विश्लेषण करने का पूरा मौका है। सरकार के पास एक साल का समय है। वह किसानों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। गन्ने का बकाया एक बहुत बड़ा मुद्दा है। इसी जीत के बाद हम उन पर दवाब बनाएंगे। हम यूपी नें बीजली की दरों और गन्ने की बकाएं को लेकर बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं। गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि, गठजोड़ पहले भी होते रहे हैं और अभी भी होगा। गठबंधन में लोकदल की हमेशा अच्छी भूमिका रही है। इस बार भी एक मजबूत भूमिका रहेगी। गठबंधन पर जो सवाल उठाए जा रहे थे। उसका जवाब मिल गया है। इस जीत से हमारे कार्यकर्ताओं में जोश आएगा। गठजोड़ में रालोद में अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *