किसान की दुर्दशा का काल, ये हैं मोदी सरकार के 4 साल
देश

“किसान की दुर्दशा का काल, ये हैं मोदी सरकार के 4 साल” – रणदीप सुरजेवाला

नई दिल्ली: देश का अन्नदाता आंदोलन कर रहा है, सरकार हंस रही है। किसान त्राहि त्राहि कर रहा है और देश के कृषि मंत्री कह रहे हैं कि यह सब महज मीडिया कवरेज के लिए हो रहा है। देश में करोड़ों की संख्या में किसान हैं और उसमें कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए उनका ये प्रदर्शन मायने नहीं रखता।

केंद्रीय मंत्री के इस बेतुके बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। कृषि मंत्री को घेरते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसान को मीडिया कवरेज नहीं, क़र्ज़ से मुक्ति और फ़सल की क़ीमत चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा, “देश के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह जी का बयान बेतुका, सवेंदनहीन व अहंकार पूर्ण। मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ। किसान को मीडिया कवरेज नहीं, क़र्ज़ से मुक्ति और फ़सल की क़ीमत चाहिए। क्योंकि, किसान की दुर्दशा का काल, ये हैं मोदी सरकार के 4 साल”।

गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे किसान आंंदोलन पर पूछे गए सवाल के जवाब में राधा मोहन सिंह ने कहा है कि मीडिया में आने के लिए अनोखे काम करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा है कि देश में 12-14 करोड़ किसान हैं। हर किसान संगठन में 1000-500 किसान होंगे और इनको मीडिया में आने के लिए अनोखे काम करने पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *