नई दिल्ली: देश का अन्नदाता आंदोलन कर रहा है, सरकार हंस रही है। किसान त्राहि त्राहि कर रहा है और देश के कृषि मंत्री कह रहे हैं कि यह सब महज मीडिया कवरेज के लिए हो रहा है। देश में करोड़ों की संख्या में किसान हैं और उसमें कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए उनका ये प्रदर्शन मायने नहीं रखता।
केंद्रीय मंत्री के इस बेतुके बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। कृषि मंत्री को घेरते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसान को मीडिया कवरेज नहीं, क़र्ज़ से मुक्ति और फ़सल की क़ीमत चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा, “देश के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह जी का बयान बेतुका, सवेंदनहीन व अहंकार पूर्ण। मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ। किसान को मीडिया कवरेज नहीं, क़र्ज़ से मुक्ति और फ़सल की क़ीमत चाहिए। क्योंकि, किसान की दुर्दशा का काल, ये हैं मोदी सरकार के 4 साल”।
देश के कृषि मंत्री, राधामोहन सिंह जी का बयान बेतुका, सवेंदनहीन व अहंकार पूर्ण।मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ।
किसान को मीडिया कवरेज नहीं,
क़र्ज़ से मुक्ति और फ़सल की क़ीमत चाहिए।क्योंकि,
किसान की दुर्दशा का काल,
ये हैं मोदी सरकार के 4 साल।https://t.co/PmhmDUhiBg— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 2, 2018
गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे किसान आंंदोलन पर पूछे गए सवाल के जवाब में राधा मोहन सिंह ने कहा है कि मीडिया में आने के लिए अनोखे काम करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा है कि देश में 12-14 करोड़ किसान हैं। हर किसान संगठन में 1000-500 किसान होंगे और इनको मीडिया में आने के लिए अनोखे काम करने पड़ते हैं।