देश

राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, राफेल मामले की हो सकती थी जांच इसलिए रात को हटाए गए CBI डायरेक्टर

झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाए जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि राफेल मामले की जांच हो सकती थी इसलिए केन्द्र सरकार ने उन्हें कल रात हटा दिया।

राहुल ने कहा कि किसानों का पैसा माफ नहीं हो सकता है लेकिन बिजनेसमैनों का हो जाता है और हिन्दुस्तान के हर चोर का पैसा सफेद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात को पूरा देश समझ चुका है। केन्द्र सरकार ने 15 लाख और रोजगार का वादा किया था क्या ये वादे पूरे हुए।

सरकार के लिए मार्केटिंग करने वालों के लिए दरवाजे खुले

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गहलोत जी की सरकार के समय तो पूरे प्रदेश में दवाइयां मुफ्त मिल रही थी लेकिन अब नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पेट्रोल के दाम घटे, लेकिन हिन्दुस्तान में बढ़ते जा रहे हैं। पहले गैस मिलती थी वो भी आपसे छीन ली गई और गरीब लोग जो चीज खरीदते हैं वो चीज महंगी होती जा रही है। सरकार के लिए मार्केटिंग करने वालों के लिए दरवाजे खुले है।

मेहुल चौकसी ने राजस्थान कितने युवाओं को रोजगार दिया

उन्होंने कहा कि मेहुल चौकसी ने राजस्थान कितने युवाओं को रोजगार दिया लेकिन 45 हजार करोड़ ले फरार हो गया। वहीं कांग्रेस ने इन 45 हजार करोड़ से राजस्थान के कितने लोगों को रोजगार दिया था। बीजेपी ने लोगों को धोखा दिया और अब धोखा देने का चांस नहीं मिलेगा। राहुल ने कहा कि लाल किले से प्रधानमंत्री ने कहा था कि मेरे पीएम बनने से पहले हाथी सो रहा था मतलब हिन्दुस्तान सो रहा था। उन्होंने कहा कि अगर हिन्दुस्तान यहां तक पहुंचा तो वो यहां की जनता के बदौलत। आज ओबामा और ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका से अगर कोई मुकाबला कर सकता है तो वह चाइना और हिन्दुस्तान है। ये सब कुछ ना पीएम मोदी, ना राहुल, ना कांग्रेस और ना बीजेपी के चलते हुआ है बल्कि ये सब कुछ हिन्दुस्तान के किसान, युवा और छोटे कारोबारी ने किया है।

विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान पर राहुल ने कहा कि पैराशूट के धागे कटेंगे और अब उम्मीदवार को टिकट कार्यकर्ता को पूछकर दिए जाएंगे। उन्हीं लोगों को टिकट दिए जाएंगे जो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा वाले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *