देश

PM मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा-बड़े बम गिराने वाला है राफेल

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर शुक्रवार को एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यह ‘विश्वव्यापी भ्रष्टाचार’ है और आने वाले कुछ हफ्तों में राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है। राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा ‘विश्वव्यापी भ्रष्टाचार, यह राफेल विमान वाकई में बहुत दूर तक और तेज उड़ता है।  मोदी जी कृपया अनिल अंबानी को बताइये कि फ्रांस बड़ी समस्या में है।’

राहुल ने जिस रिपोर्ट को शेयर किया है उसमें कहा गया है कि जब राफेल को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही थी तब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस ऐंटरटेनमेंट ने तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा अलोंद की पार्टनर को फिल्म निर्माण में सहयोग किया था।

गौरतलब है कि राहुल गांधी राफेल सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठन की मांग कर रहे हैं। राहुल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि मिस्टर जेटली, राफेल रॉबरी पर देश का ध्यान लाने के लिए धन्यवाद! क्या राफेल सौदे की जांच जेपीसी से कराई जाए? लेकिन, समस्या ये है कि आपके सुप्रीम लीडर अपने दोस्तों को बचा रहे हैं। इसीलिए यह उनके लिए असुविधानजक हो सकती है। आप 24 घंटे में इसका जवाब दें, हम इंतजार कर रहे हैं।

वहीं राहुल गांधी के हमले के जवाब में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी पलटवार किया था। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था ‘24 घंटे का इंतजार क्यों करना जब आपके पास अपनी जेपीसी- झूठी पार्टी कांग्रेस है। आपने राफेल की कीमत दिल्ली, कर्नाटक, रायपुर, हैदराबाद, जयपुर और संसद में अलग अलग बताई, जिससे देश को मूर्ख बनाने का आपका झूठ स्पष्ट है। लेकिन देश का आईक्यू आपसे ज्यादा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *