Ashutosh Gupta, Raebareli: अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने योजना बनाकर शाखा क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शहजादे कोठी आजाद शाखा में श्री रामचंद्र जी प्रांत प्रचारक प्रमुख जी एवं आचार्य द्विवेदी नगर महावीर शाखा में डॉ अवधेश जी ,चंद्रशेखर आजाद पार्क में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ राजीव सिंह, डॉ रवि सिंह, जिला प्रचार प्रमुख राहुल सिंह , सोनिया नगर बस्ती में नगर प्रचारक संदीप जी, नगर पर्यावरण प्रमुख राकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों वृक्षों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर रामचंद्र जी ने कहा जिस तरह की ओजोन परत फट रही है सूर्य की अतिरिक्त रोशनी धरती पर पड़ रही है जिससे मानव और प्राणी के लिए भविष्य में खतरा बना हुआ है इसको रोकने के लिए अधिक से अधिक पृथ्वी पर हरियाली होना आवश्यक है वृक्ष हमें औषधि देते हैं उसके साथ साथ प्राणवायु की भी व्यवस्था करते हैं। डॉ अवधेश ने कहा समाज को जागरूक होना चाहिए और अपने और बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर एक वृक्ष का रोपण करे और उस वृक्ष की देखभाल करें। अगर ऐसा हर परिवार में होना शुरू हो गया तो समाज द्वारा किए गए कार्य से पृथ्वी हरीभरी हो जाएगी। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अजय सिंह, संजय अवस्थी ,प्रमोद श्रीवास्तव , सुरेश त्रिपाठी छोटे लाल प्रजापति ,विकास गुप्ता ,अंकित, विनय ,आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया।