देश

रायबरेली DM की बदजुबानी, CMO से कहा; ‘खाल खींचकर जमीन में गाड़ दूंगा’

ब्यूरो रिपोर्ट, रायबरेली: नोडल अधिकारियों की बैठक में डीएम द्वारा सीएमओ को अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया है। सीएमओ ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को शिकायती पत्र भेजकर पूरा मामला बताया है। साथ ही चिकित्सकों के सम्मान की रक्षा के लिए उचित कार्रवाई का आग्रह किया है।

शुक्रवार की शाम डीएम वैभव श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। जिसमें सीडीओ अभिषेक गाेयल, सीएमओ डॉ.संजय कुमार शर्मा, एसडीएम सदर शालिनी प्रभाकर, डॉ.बीरबल, डॉ शम्स रिजवान, डॉ.राधाकृष्णन आदि शामिल हुए थे। सीएमओ ने बताया कि भोजन प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ल ने अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी मांगी थी, जोकि कैंसर से पीड़ित हैं। इसलिए मैंने छुट्टी स्वीकृत कर दी। डॉ मनोज शुक्ल उक्त बैठक में इसी कारण शामिल नहीं हो सके थे। इसी बात को लेकर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने उनसे अपमान की भाषा में बात की। कहा कि तुम्हारी खाल खींच लूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा। गधा…। मीटिंग में ये बातें सुनकर मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं वहां से चला आया। उन्होंने महानिदेशक से इस प्रकरण में उचित कार्रवाई का आग्रह किया है।

इस बाबत डीएम वैभव श्रीवास्तव का कहना है कि सीएमओ काम में शिथिलता बरत रहे थे। इसी बात पर गुस्सा आया और मैंने कहा कि खाल खींचकर भूसा भरा दूंगा। मैंने कोई गाली नहीं दी।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *