Vibhor Mishra, Raebareli: डलमऊ पुलिस की कार्यशैली अपराधियों का हौसला बढ़ा रही है। बीते 15 अप्रैल को मामूली बात को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद उत्पन्न हुआ था। जिसमें पुलिस ने मामले को संगीन धाराओं में पंजीकृत करने के नाम पर महज खानापूर्ति ही की है। बीते 15 अप्रैल को डलमऊ कस्बे के टिकैत गंज दो सगे भाइयों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था जिसमे देखते ही देखते जमकर मार पिटाई हो गयी। मारपीट के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अचेत अवस्था में डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया चिकित्सकों ने महिला की हालत नाजुक होता देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मारपीट के दौरान महिला की हाथ और खोपड़ी पर गंभीर चोटे आई लेकिन पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की बजाय सामान्य धाराओं में मामला पंजीकृत कर मामले की इतिश्री कर दी है।
इस सब के बीच पुलिस पर आरोप तेज हो गए हैं। सूत्रों की माने तो मामूली बात को लेकर उपजे विवाद में डलमऊ चौकी इंचार्ज ने दबंगों से मोटी रकम भी ली है इतना ही नहीं पीड़िता की तबीयत अभी तक नाजुक बनी हुई है, वह दबंगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए आए दिन डलमऊ चौकी और कोतवाली के चक्कर भी लगा रही है लेकिन अभी तक पुलिस ने संगीन धाराओं में दबंगों की विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है। कोतवाली पुलिस द्वारा शासन के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक की उम्मीदों पर जमकर पानी फेरा जा रहा है। मारपीट के मामले में पुलिस ने मोटी रकम लेकर दबंगों को गुंडागर्दी करने का लाइसेंस भी दे दिया गया दबंग खुलेआम पुलिस की कार्यशैली को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहें है। करीब 1 सप्ताह से मारपीट की घटना से घायल हुई महिला चारपाई पर तड़प रही है वहीं दूसरी तरफ पुलिस दबंगों की हमदर्द बनी हुई है।