प्रशांत शर्मा, रायबरेली: शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने डलमऊ कस्बे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डलपार्क में चलाई जा रही सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण करते हुए खाने की गुणवत्ता तथा मीनू के हिसाब से बन रहे खाने की जानकारी हासिल की।उसके बाद गंगा घाट का औचक निरीक्षण किया। जहां साफ सफाई बेहतर मिली, फिर भी अधिशासी अधिकारी को और भी बेहतर साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, लिपिक सोहराब अली, सतीश जायसवाल, हरकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
