देश

लाल किले से इस सरकार के पीएम नरेंद्र मोदी का अंतिम भाषण, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पांचवां और वर्तमान मोदी सरकार का यह अंतिम संबोधन है। देश चार साल से ज़्यादा समयावधि का उनका कार्यकाल देख चुका है और इससे पहले चार बार बतौर प्रधानमंत्री वो भारत की जनता को लाल किले के प्राचीर से संबोधित कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से कई बड़े ऐलान किए और इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के पिछले चार सालों के काम काज का भी ब्योरा दिया। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे पिछले चार सालों में हमने पिछली सरकार की तुलना में कई गुना विकास को रफ्तार दी। अपने भाषण में पीएम ने तमाम योजनाओं समेत गरीब, किसान, युवा, महिला सहित वर्ग के लोगों की बात की। एक तरफ जहां पीएम ने अपने भाषण में विपक्ष पर हमला बोला तो दूसरी तरफ अपनी सरकार की हर क्षेत्र में जारी योजनाओं का जिक्र किया। आइए डालते हैं नजर पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातों पर नजर।

भ्रष्टाचार पर रोक

जबसे हम सफाई अभियान में लगे हैं, भ्रष्टाचार को रोकने में लगे हैं, 6 करोड़ ऐसे लाभार्थी जोकि राशन कार्ड, पेंशन, एलपीजी के लाभार्थी थे वह ऐसे थे जो कभी पैदा ही नहीं हुए, उनके नाम से पैसे जा रहे थे। यह कितना कठिन काम था, इस सरकार ने इसे रोका है। भ्रष्टाचार और कालाधन को रोकने की दिशा में हमने कदम उठाए हैं। इसका परिणाम यह है कि 90 हजार करोड़ रुपए जो गलत तरीके से गलत लोगों के हाथ में चले जाते थे, वह अब देश के सामान्य नागरिकों के काम आ रहा है। आज देश ईमानदारी का उत्सव लेकर आगे बढ़ रहा है। देश में 2013 तक डायरेक्ट टैक्स देने वालों की संख्या 4 करोड़ थी। ये पिछले 70 साल की गतिविधि का परिणाम था। 2013 के बाद यह संख्या पौने सात करोड़ हो गई है। ये ईमानदारी का जीता जागता उदाहरण है। देश ईमानदारी की ओर चल पड़ा है। इनडायरेक्ट टैक्स, 70 साल में सिर्फ 70 लाख का आंकड़ा पहुंचा था, लेकिन जीएसटी आने के बाद पिछले एक वर्ष में यह 70 लाख का आंकड़ा 1.16 करोड़ पहुंच गया है। हमने भाई भतीजावाद को खत्म कर दिया है। रिश्वत लेने वालों पर कार्रवाई बहुत कठोर हो रही है। 3 लाख संदिग्ध कंपनियों पर ताला लगा दिया गया है।

राक्षसी मनोवृत्ति से देश को मुक्त बनाना होगा

पीड़ादायक है, लेकिन बलात्कार की शिकार पीड़ा जितनी उस बेटी को होती है, उससे लाखों गुना पीड़ा हमे होनी चाहिए। यह राक्षसी मनोवृत्ति से देश को मुक्त बनाना होगा। कानून अपना काम कर रहा है। पिछले दिनों में एमपी में पांच दिनों में बलात्कारियों को सजा सुनाई गई है, कुछ ऐसे ही राजस्थान में पांच दिन के भीतर फांसी की सजा सुनाई गई। जितना इन खबरों को प्रचारित किया जाएगा, उतना ही राक्षसी वृत्ति की मानसिकता पर चोट पहुंचाएगी।

विकास को नई रफ्तार

देश आज दो गुना हाईवे बना रहा है, देश आज रिकॉर्ड मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है, रिकॉर्ड ट्रैक्टर की खरीद हो रही है, सबसे ज्यादा हवाई जहाज खरीदा जा रहा है। देश आज नए आईआईएम, नए आईआईटी, नए एम्स की स्थापना कर रहा है। एमसपी देख लीजिए, सालों से लोग इसकी मांग कर रहे थे कि इसे बढ़ाया जाए, लेकिन हमारी सरकार ने इसे बढ़ाया। जीएसटी, हर कोई चाहता था कि इसे लागू किया जाए, आज मेरे देश के छोटे-छोटे व्यापारियों की मदद से आज देश ने जीएसटी लागू कर दिया।

अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही

वो भी एक जमाना था जब लोग कहते थे कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था में रिस्क है, लेकिन अब वही लोग कह रहे हैं कि अब अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।वो भी दिन था जब विश्व मानकर बैठा था कि पॉलिसी माने पॉलिसी पैरालिसिस, लेकिन दुनिया से एक ही बात आ रही है, रिफॉर्म, परफॉर्म।आज दुनिया कह रही है कि भारत मल्टी ट्रिलियन डॉलर के इंवेस्टमेंट का डेस्टिनेशन बन गया है। अब दुनिया इन दिनों कह रही है कि सोया हुआ हाथी अब जग चुका है, चल पड़ा है, सोये हुए हाथी ने अपनी दौड़ शुरू कर दी है। लोग कह रहे हैं कि आने वाले 30 वर्ष में विश्व की अर्थव्यवस्था को भारत रफ्तार देने वाला है, ऐसा विश्वास आज भारत के लिए पैदा हुआ है।

देश के नाम को रौशन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी

13 करोड़ का मुद्रा लोन, 4 करोड़ वो नौजवान हैं जिन्होंने पहली बार लोन लिया है, यह अपने आप में बदले हुए वातावरण का जीता-जागता उदाहरण है। 3 लाख से अधिक गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर देश का युवा चला रहा है। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने देश के नाम को रौशन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कौन गर्व नहीं करेगा जब देश के वैज्ञानिकों ने एक साथ 100 सैटेलाइट छोड़कर दुनिया को चकित कर दिया था।आने वाले कुछ दिनों में हमारे वैज्ञानिकों की मदद से हम नाविक लॉच करने जा रहे हैं, जो नाविकों के लिए काफी मददगार होगा।

अंतरिक्ष में जाएंगे आम लोग

हमारा देश अंतरिक्ष की दुनिया में प्रगति करता रहा है, लेकिन हमने सपना देखा है, हमारे वैज्ञानिकों ने सपना देखा है कि 2022 जब आजादी के 75 साल होंगे, या हो सके तो उससे पहले मां भारत का कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी वह अंतरिक्ष में जाएंगे। हाथ में तिरंगा झंडा लेकर जाएंगे। आजादी के 75 साल से पहले इस सपने को पूरा करना है।हम मानव सहित गगन यान लेकर अंतरिक्ष में जाएंगे, तब विश्व के अंदर हम चौथे देश बन जाएंगे जो मानव को अंतरिक्ष में ले जाने वाले होंगे।

स्वच्छ भारत अभियान से 3 लाख बच्चों की जान बची

राष्ट्रपति जी अच्छे तरीके से वर्णन किया कि कैसेे दिल्ली से चली योजना पिछड़े गांव तक पहुंची है। 2014 को जब मैंने स्वच्छता की बात की थी तो लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था। लेकिन भाईयो और बहनों पिछले दिनों WHO कि रिपोर्ट आई है, जिसमे कहा गया है कि स्वच्छता अभियान की वजह से 3 लाख बच्चों का जीवन बच गया है।अगला वर्ष महात्मा गांधी के जन्म का 150वां वर्ष है। वह स्वच्छता को बहुत महत्व देते थे। आजादी मिली सत्याग्रहियों से और स्वच्छता मिलेगी स्वच्छाग्रहियों से।

आयुष्मान भारत का ऐलान

आयुष्मान भारत के तहत इस देश के 10 करोड़ परिवार इसमे शामिल हैं। 10 करोड़ परिवार यानि करीब-करीब 50 करोड़ परिवार, हर परिवार को 5 लाख रुपए देने की योजना है, इसे हम देने वाले हैं।आने वाले समय में इस तकनीक की टेस्टिंग शुरू हो गई है। 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मदिन पर यह प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान लॉच कर दिया जाएगा।

कम हुआ माओवाद

आए दिन नॉर्थ ईस्ट में बम, गोली बारूद की खबर आती थी। आज मुझे खुशी है कि सुरक्षाबलों के प्रयास, राज्य और केंद्र सरकार के प्रयास की वजह से त्रिपुरा और मेघालय पूरी तरह से अफ्पसा से मुक्त हो गए हैं।माओवाद आए दिन हिंसा की वारदात को अंजाम देता है। लेकिन विकास की नई-नई योजनाओं की वजह से माओवाद 126 जिलों से कम होकर 90 जिलों तक सिमट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *