देश

CBSE 10वीं के टॉपर प्रखर मित्तल, 86.70 % छात्र उत्तीर्ण, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सफल छात्रों को दी बधाई

नई दिल्ली: CBSE ने मंगवार को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर किया। जिसमें गुरुग्राम के प्रखर मित्तल ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर 10वीं में टॉप करके अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रखर का सपना इंजीनियरिंग करना है वो इसके लिए आगे साइंस पढ़ना चाहते हैं। मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सफल छात्रों को बधाई दी है और कहा है कि यह परीक्षा पूरे दस साल बाद आयोजित की गयी है, जिससे छात्रों को 12वीं की परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। जिन्हें कंपार्टमेंट मिला है , उनसे उम्मीद है कि वे आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

नहीं लेते पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर

प्रखर ने बताया कि वो पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर नहीं लेते थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार वालों ने कभी उन पर प्रेशर नहीं डाला और उनके अध्यापकों ने भी उनकी बहुत मदद की। वो दिन में 4 से 5 घंटे पढ़ाई करते थे साथ ही उनका कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वो इस बार टॉप करेंगे।

सोशल मीडिया से दूरी

10वीं कक्षा में टॉप करने वाले प्रखर ने बताया कि वो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। उन्होंने बताया कि अगर उनका किसी दोस्त से बात करने का मन होता था तो वो सीधे उसे कॉल करके उससे बात कर लेते थे। प्रखर को टीवी देखने का भी ज्यादा शौक नहीं है।

ग्रेडिंग सिस्टम से बेहतर बोर्ड परीक्षाएं

प्रखर की मानें तो बोर्ड परीक्षाएं ग्रेडिंग सिस्टम से ज्यादा बेहतर होती हैं। उनका कहना है कि 10वीं में बोर्ड होने से 12वीं की परीक्षाओं के लिए छात्रों को पहले से अनुभव हो जाता है। उनके मुताबिक इससे छात्रों को 12वीं की परीक्षाओं में और अच्छा करने का मनोबल मिलता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *