उत्तर प्रदेश

रायबरेली: एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए आधा किलोमीटर पैदल जाते हैं मरीज

आशुतोष गुप्ता, रायबरेली : कीचड़ से सनी खेत की मेड़ से गुजरती दर्द से कराहती महिला। फिसल कर कहीं वह गिर न जाए, इसलिए उसे सहारा दे रही दो महिलाएं। यह उस वीडियो का दृश्य है जिसे अतागंज उसरी ग्राम पंचायत के गांव हरिजन बस्ती के लोगों ने वायरल किया है। ताकि, उनकी तकलीफ से प्रशासन वाकिफ हो सके

करीब 20 घरों वाली इस बस्ती में बिजली और पेयजल समेत कई सुविधाएं हैं। लेकिन, आने-जाने को सड़क नहीं है। गांव के राजाराम, बाबूलाल, छोटई, राज कुमार, रमेश आदि ने बताया कि खेत की मेड़ ही आवागमन का सहारा है। सिर्फ पैदल ही गांव तक पहुंचा जा सकता है। सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब कोई बीमार पड़ता है। आधा किलोमीटर रोगी को पैदल जाना पड़ता है, तब कहीं एंबुलेंस का सहारा मिल पाता है। यही दिक्कत तब भी आती है जब किसी गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना होता है। लोगों का कहना है कि सड़क की मांग के लिए अफसरों के खूब चक्कर लगाए। मगर, सुनवाई नहीं हुई। तब मंगलवार के इस दृश्य का वीडियो बनाकर वायरल किया।

उधर एसडीएम आशीष कुमार सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेकर निस्तारित किया जाएगा।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *