प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अगर आप आपनी बात पहुंचाना चाहते हैं तो आज हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बड़ी आसानी के साथ अपनी बात पीएम तक पहुंचा सकते है। जी हां पीएम मोदी के सोशल मीडिया के वेरिफाइड अकाउंट के जरिए अपनी बात उन तक पहुंचा सकते हैं।
पीएमओ की वेबसाइट पर जाएं
इसके लिए आपको सबसे पहले http://www.pmindia.gov.in पर जाना होगा।
यहां जाकर आप जिस लैंग्वेज का यूज करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।
हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही तमिल, तेलगु, बंगाली, गुजराती, कन्नड जैसी भाषाओं का विकल्प भी यहां मौजूद है। आप जिस भी लैंग्वेज को सिलेक्ट करेंगे, पूरी साइट उसी लैंग्वेज में कन्वर्ट हो जाएगी।
‘प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें’ ऑप्शन में जाएं
> इसके बाद आप साइट में नीचे की ओर स्क्रोल करें। यहां आपको ‘प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें’ हेडिंग से एक कॉलम दिखेगा।
> इसमें दो ऑप्शन दिखेंगे। एक होगा अपने सुझाव या विचार साझा करने का और दूसरा होगा प्रधानमंत्री को लिखने का।
> कम्पलेंट करना है तो आप दूसरे वाले ऑप्शन पर जाएं। इस पर जैसे ही क्लिक करेंगे, एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
पूरा फॉर्म भरना होगा
> अब आपको इस फॉर्म को भरना होगा। यहीं नीचे बॉक्स में अपनी शिकायत लिखने का विकल्प भी आपको मिलेगा।
> यहां शिकायत लिखकर, इसे सबमिट कर दें। फिर आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
> इस नंबर के जरिए आप अपनी शिकायत का स्टेट्स फ्यूचर में चेक कर सकेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसी नंबर और आपकी ईमेल आईडी पर आप से संपर्क किया जाएगा।
इस वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री जी को अपनी बात पत्र के रूप में लिख सकते है. http://pgportal.gov.in/pmocitizen/Gri…
देश के सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की चर्चा में शामिल होने और सुझाव/फीडबैक और देश के लिए अपनी कोई सेवा देने के लिए- https://www.mygov.in/hi/
2- इतना ही नहीं ई-गवर्नेंस के जरिए भी आप पीएम से बात कर सकते हैं। इसके लिए यहां जाकर संपर्क करे और आपने शिकायत, बधाई और सुझाव के लिए संदेश दे सकते हैं।
3- इसके अलावा आप नरेंद्र मोदी ऐप (नमो ऐप) https://www.narendramodi.in/downloadapp से भी पीएम से जुड़ सकते हैं। साथ ही आप ई-मेल के जरिए भी पीएम मोदी से जुड़ना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री कार्यालय पर मेल कर सकते हैं। इसके लिए ये है मेल आईडी।
connect@mygov.nic.in
narendramodi1234@gmail.com
4- अगर आप सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो चिट्ठी भी लिख बात कर सकते हैं। ये है पता…
(वेब इनफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल्स, नई दिल्ली, पिन 110011)
5- इतना ही नहीं आप पीएम से फोन या फैक्स के जरिए भी जुड़ सकते हैं।
ये है फोन नंबर
011-23015603
011-23018939
011-23018668
इसपर कर सकते हैं फैक्स
+91-11-23019545
+91-11-23016857