लातूर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए लातूर जिले के औसा में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित किया। चुनावी रैली से राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा। केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि मेड इन चाइना पॉलिसी भारतीय युवाओं की नौकरियां खत्म कर रही है।
21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चीनी उद्योगों ने भारत को तबाह कर दिया है, जो इस देश में नौकरियों को खत्म कर रही है। देश में युवाओं के लिए कोई उम्मीद नहीं है। देश में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। 2000 कारखाने बंद हुए हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर बर्बाद हो गया। सारे उद्योग चौपट हुए हैं, लेकिन पीएम मोदी इसके बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं।
राहुल ने यह जानने की भी इच्छा जताई कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ चेन्नई में अपनी भेंट के दौरान 2017 के डोकलाम विवाद का मामला उठाया था? राहुल ने जनसभा में अपने इस आरोप को भी दोहराया कि मोदी सरकार ने केवल 15 धनी लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया।
राहुल ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि किसान रात भर जागता है, डरता है कि कर्ज कैसे लौटाऊं और मेहुल चौकसी-नीरव मोदी अच्छी नींद लेते हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की।