उत्तर प्रदेश

खिलाड़ी दिलाता है समाज को पहचान: मोहम्मद सऊद

आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: खिलाड़ी समाज में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारते है उक्त बातें वॉलीबॉल टूर्नामेंट एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद सल्लम ने व्यक्त की।

रायबरेली जिले की बहाई ग्राम में हुए वालीबॉल टूर्नामेंट एवं सम्मान समारोह का उद्घाटन मोहम्मद इलियास पूर्व चेयरमैन एवं हाजी मोहम्मद सल्लम ने किया। जिसके आयोजक मोहम्मद मुशीर द्वारा 200 लोगों को माला और अंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया। वॉलीबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच सुल्तानपुर और रायबरेली के मध्य खेला गया। जिसको सुल्तानपुर ने जीता। जीतने वाली टीम को ₹11000 का इनाम और हारने वाली टीम को ₹7000 का इनाम आयोजक मोहम्मद मुशीर द्वारा दिया गया।

ट्रॉफी मोहम्मद सऊद पूर्व प्रत्याशी तिलोई एवं रिंकू पांडे द्वारा दिया गया। सम्मान पाने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सऊद, रिंकू पांडे जी,डॉक्टर प्रमोद, मास्टर सीएल यादव, ठाकुर सुभाष सिंह, विनीत सिंह, जागेश्वर यादव, जेपी यादव, रामअवतार जी, बैजनाथ गौतमजी, राम प्रकाश साहू, डॉक्टर काजू, हसीब उद्दीन, गुड्डू बीडीसी, डिंपल बीडीसी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य गयासुद्दीन, पुत्तन सिंह, राजन मौर्य, विनोद सैनी एवं 200 लोगों का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *