उत्तर प्रदेश

Raebareli: पर्यावरण दिवस के मौके पर बच्चों की टीम ने किया वृक्षारोपण

Nagarjun Agrahari, Deeh, Raebareli: जिले के डीह क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बच्चों की एक टीम ने पूरे गांव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया है। डीह निवासी सूर्य प्रकाश अग्रहरी के अगुवाई में बच्चों ने पूरे गांव में वृक्ष लगाकर पृथ्वी और पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया। वृक्षारोपण के माध्यम से बच्चों ने यह संदेश दिया कि करोना महामारी के दौर में जिस तरह से ऑक्सीजन का संकट आया था उसको देखते हुए वृक्ष लगाना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं जिससे निकट भविष्य में इस तरह के संकट का सामना ना करना पड़े इसलिए सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने का संकल्प लें। इस टीम में सुजल, बब्बू, कृष्णा, ओम, आनंद, राजू आदि शामिल थे।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *